श्री गुरु हरिराय साहिब जी का 391वां पावन प्रकाश पर्व बड़े धूमधाम व श्रद्धा से साई एन्क्लेव, देहरा ख़ास ,गुरुद्वारा मे मनाया गया।
 



  • देहरादून .............गुरुद्वारा श्री गुरु हरि  राय साहिब जी का पावन प्रकाश  पर्व देहरा खास ,साई एन्क्लेव , गुरुद्वारा मे बड़े धूमधाम से  मनाया गया  । गुरुद्वारा श्री गुरु हरि  राय साहिब जी का पावन प्रकाश पर्व देहरा खास, साईं एंक्लेव में  साध संगत द्वारा बड़े धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर रखे गए सहज पाठ की समाप्ति हुई इसके उपरांत बेबे नानकी जत्था देहरादून द्वारा शब्द "राजन के राजा महाराजन के महाराजा ऐसो राज छोड़ और दूजा कौन धिआइये" व " ऐसे गुर को बल बल जाइए आप मुकत मोहि   तारे "का गायन कर संगतो को निहाल किया इसके उपरांत श्री सुखमनी सेवा सोसायटी स्त्री सत्संग , देहरा खास ,द्वारा शब्द "माधो हम ऐसे तू ऐसा हम पापी तुम पाप  खंडन नीको ठाकुर देसा " व शबद "धन धन हमारे भाग घर आया पीर मेरा"  का गायन किया गया इस अवसर पर श्री पांवटा साहिब गुरुद्वारा से आये कथावाचक ज्ञानी स0 सुखविंदर सिंह जी द्वारा श्री गुरु हरिराय साहिब जी की जीवनी के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि गुरु के बताए मार्ग पर सभी को चलना चाहिए इसके उपरांत गुरु नानक गुरमत संगीत एकेडमी हरबर्टपुर द्वारा शबद "बनस्पति  मौलिया चडिया बसंत " व "रुत आईले सरस बसंत माहि " का गायन कर संगतो को निहाल किया गया ।इसके उपरांत गुरु घर देहरा खास के वजीर भाई स0 विजय सिंह व स0 मंजीत सिंह जी द्वारा शबद " कहो कबीर हम रामराखे किरपा करो हरिराय " व " सतगुरु दाता मेल मिलावो हरि नाम देवो आधारे "का गायन कर संगतो को निहाल किया गया और अंत में  भाई स0  रणवीर सिंह जी व उनके सथियो द्वारा शबद " अपने सतगुरु के बलिहारे आगे सुख पाछे सुख सहजा घर आनंद हमारे" का गायन कर संगतो को गुरबाणी से निहाल किया। इस अवसर पर देहरा खास के पार्षद श्री आलोक जी व श्री गोपाल पुरी जो कि उत्तरांचल पंजाबी महासभा के उपाध्यक्ष हैं  ,को गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया ।गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा इस अवसर पर 50  निर्धन विद्यार्थियों को जो सभी धर्मो के थे , स्टेशनरी किट देकर सहायता की गई  व  बेबे नानकी जत्था, देहरादून  के आए  हुए बच्चों को  बीबी मनजीत कौर  द्वारा  शाल देकर  उनको सम्मानीत किया  ।इस मौके पर स0 गवनमीत सिंह लूथरा   व स0 वीरेंद्र पाल सिंह  कथा वाचक (देहरादून वाले) को मोमेंटो देकर  सम्मानित किया गया। गुरु महाराज जी के पावन प्रकाश पर्व पर सभी कीर्तनी जत्थो  को , प्रभाती जत्था बाबा जोरावर सिंह जी देहरा खास, गुरुद्वारा  श्री हरकिशन साहिब नाम सिमरन किरतन जत्था, पटेल नगर व स0 सुखविंदर सिंह  - कथावाचक जी का मोमेंटो देकर स्वागत किया गया।  इस पावन प्रकाश पर्व पर गुरु का अतूट  लंगर बरताया गया जिसमे सभी संगत ने  गुरु के लंगर का आनंद लिया ।

  • गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से पूरा प्रोग्राम का संचालन गुरुद्वारा श्री गुरु हरि राय साहिब जी के प्रधान स0 एच0 एस0 कालरा जी द्वारा किया गया व  गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सभी सदस्य स0 परमजीत सिंह, मीत प्रधान ,श्री प्रवीण मल्होत्रा,महासचिव स0अजीत सिंह, कोषाध्यक्ष ,श्री विजय खुराना ,स0 कुलदीप सिंह जी ,स0 नरेश सिंह खालसा  आदि सभी सदस्यों ने मिलजुल कर इस प्रोग्राम को सफल बनाया।