देहरादून , राज्य निर्वाचन आयोग उत्तराखण्ड ने, क्षेत्र पंचायतों के प्रमुखों/ज्येष्ठ उप प्रमुखों/कनिष्ठ उप प्रमुखों का निर्वाचन शीघ्र कराये जाने हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) सी रविशंकर ने क्षेत्र पंचायतों के प्रमुखों/ज्येष्ठ उप प्रमुखों/कनिष्ठ उप प्रमुखों के निर्वाचन हेतु सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किये हैं, जिनमें विकासखण्ड चकराता हेतु उप जिलाधिकारी चकराता अपूर्वा सिंह, कालसी हेतु मुख्य कृषि अधिकारी विजय देवराड़ी, विकासनगर हेतु सेवायोजन अधिकारी प्रवीण चन्द्र गोस्वामी, सहसपुर हेतु उप जिलाधिकारी ऋषिकेश प्रेमलाल, रायपुर हेतु डिप्टी कलेक्टर गोपाल राम बिनवाल एवं डोईवाला हेतु अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान नमित रमोला को सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया है।
राज्य निर्वाचन आयोग उत्तराखण्ड