कुपोषण मुक्ति हेतु गोद अभियान’

देहरादून .......... पोषण अभियान-2019 के अन्तर्गत 'देहरादून .......... पोषण अभियान को सफल बनाने हेतु माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड द्वारा राज्य में कुपोषण मुक्ति हेतु अभियान की शुरूआत करते हुए राज्य के मा0 मंत्रीगणों, अधिकारियों एवं उद्योगपतियों को कुपोषित-अति कुपोषित बच्चों को  गोद लेने का आह्वारन किया गया था।  
जनपद में पोषण अभियान के अन्तर्गत  विभिन्न अधिकारियों द्वारा क्षेत्रवार ऐसे बच्चों को कुपोषण से मुक्त करने हेतु जिम्मेदारी लेते हुए  माता-पिता से मुलाकात कर बच्चों को दिये जाने  वाले पौष्टिक आहार भी वितरित किया तथा उनका नियमित रूप से ध्यान रखने एवं विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी गयी।  कार्यक्रम के तहत जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी बी.एस परमार द्वारा शास्त्रीनगर आंगनवाड़ी केन्द्र पर, जिला क्रीड़ा अधिकारी आंगनवाड़ी केन्द्र अमरनाथ काॅलोनी, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास क्षमा बहुगुणा ने गांधी ग्राम आंगनवाड़ी केन्द्र पर कुपोषित बच्चों को पौष्टिक आहार वितरण करने के साथ ही बच्चों के माता-पिता को बच्चों की ठीक प्रकार से रेख-देख करने बच्चों के उचित खान-पान की भी जानकारी/सलाह दी गयी। अभियान के तहत् विभिन्न अधिकारियों द्वारा उनको आवंटित क्षेत्र में जाकर बच्चों को पौष्टक आहार वितरित करने के साथ ही उपस्थित लोगांे को बच्चों के पौष्टिक आहार एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी। इसी प्रकार हर घर-पोषण त्यौहार के अन्तर्गत बाल विकास परियोजना '' शहर'' द्वारा गांधी ग्राम परिक्षेत्र में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कि गर्भावस्था से लेकर बच्चे के दो वर्ष तक होने के सुनहरे 1000 दिन के बारे में बताया गया साथ ही पोषक तत्वों की महत्ता पर प्रकाश डाला गया।